Vivek Bindra और Sandeep Maheshwari जी के बीच के बाद विवाद छिड़ गया है।
वैसे यह दोनों ही बड़े जाने माने YouTuber हैं. जहाँ संदीप जी एक Motivational स्पीकर हैं तो वही विवेक जी एक बिजनस Influencer हैं।
इन दोनों ही YouTubers के बीच बहस तब बढ़ गई जब संदीप जी के सेशन मे एक लड़के ने विवेक जी के बिजनस कोर्स के बारे मे बताया।
लड़के ने बताया की उसे वह कोर्स ₹50,000 मे बेचा गया जिसमे बिजनस करने का कोई भी सही तरीका नहीं बताया गया था। वह सारी जानकारी YouTube पर फ्री मे उपलब्ध है।
जब उस लड़के ने अपना पैसा वापस माँगा तो उससे कहा गया की तुम यह कोर्स और लोगों को बेच दो और हम तुम्हें commission देंगे।
जब यह बात sandeep maheshwari जी के सामने आई तो उन्होंने कहा की अगर इस तरह से बेवकूफ़ बनाकर बच्चों से पैसा लूटा जा रहा है तो इस स्कैम का खुलासा करना पड़ेगा।
0218
इस पर vivek जी ने बोला कि मेरे लोग आपसे रीक्वेस्ट करने गए थे कि एक बार सबके सामने बैठकर बातचीत करें और ये समझें की मैंने कोई फ्रॉड नहीं किया है। लेकिन संदीप जी अब इस बारे मे सार्वजनिक रूप से बात नहीं करना चाहते। वह बोल रहे हैं की इसका खुलासा ही होना चाहिये।
दूसरी ओर विवेक जी भी उन सारे creators को लीगल नोटिस भेज रहे हैं जिन्होंने उनके बारे मे वीडियोज़ बनाए हैं।