जानिये किन किन देशों में कोका कोला की  एंट्री पर लगा है बैन?

यूं तो कोका कोला दुनिया की मशहूर सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड है और दुनिया के ज्यादातर देशों में यह मिलती है।

लेकिन क्या आपको पता है की दुनियाभर में मशहूर कोका कोला को किन देशों में नही बेचा जाता है?

दुनिया में दो देश ऐसे हैं जहा पर कोका कोला नही बिकता है। 

ये दो देश क्यूबा और नॉर्थ कोरिया है। इन दोनों देशों में लंबे समय से कोका कोला पर बैन लगा हुआ है।

क्यूबा में 1962 और नॉर्थ कोरिया में 1950 से ही कोका कोला पर बैन लगा हुआ है। 

म्यांमार और वियतनाम में भी पहले कोका कोला नही बिकट था लेकिन लेकिन 2012  और 1994 से रोक हट दी गई थी।

ये है दुनिया की सबसे तेज बाइक, जो चलती है हवाई जहाज से भी तेज: टॉप स्पीड 676 किमी/घंटा