7 बिजनेस जो आप 2 लाख से कम पैसों मे शुरू कर सकते हैं। 

बिजनेस तो हर कोई करना चाहता लेकिन idea नहीं मिलता। आज हम आपको 7 बिजनेस ideas बताएंगे।   

बेकरी शॉप

एक 60-70 स्क्वेर फुट  की दुकान मे बेकरी को 2 लाख से भी कम की लागत मे खोला जा सकता है। 

केटरिंग और ईवेंट मैनेजमेंट

कुछ  अच्छे केटरिंग वालों को काम पर रख लीजिए और  शादी या पार्टी के लिए आप केटरिंग के ऑर्डर कस्टमर से ले सकते हैं। 

सामान किराये पर देना

यह काम बहुत कम लोग करते हैं। आप खेती किसानी से जुड़े सभी मशीन या औजार अपने पास रखिए और उन्हे किराये पर दीजिए। 

रिपेयरिंग शॉप

किसी अच्छे मिस्त्री को रखकर आप एक रिपेयरिंग शॉप भी खोल सकते हैं। इससे आपको सामान का मार्जिन भी मिलेगा। 

कार किराये पर देना

2 लाख मे एक सस्ती और अच्छी कार खरीदकर किराये पर देना शुरू कर दीजिए। दिन का 1000 रुपये तो आएगा ही। 

grocery शॉप

किसी भी अच्छे रिहायशी एरिया में एक Grocery शॉप खोलना अच्छा रहेगा। बस आप सभी जरूरत का सामान दुकान मे रखिए। 

कपड़ों की दुकान

एक बड़ी सी कपड़ों की दुकान खोलकर उसमे स्कूल ड्रेस से लेकर शादी तक के कपड़े रखिए और ग्राहक को कुछ छूट देकर बड़ा धंधा बना सकते हैं। 

जानिए कहाँ हैं रामायण के ये 8 दिग्गज कलाकार